
दीपक विश्वकर्मा,,,,9334153201 ,,,,,,बिहार शरीफ के गढ़ पर स्थित लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह और निधि सिंह के आवासीय परिसर में रविवार से 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया ।इस मौके पर मोहन बिहारी मंदिर में आयोजक रजनीश कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी निधि सिंह द्वारा विधि विधान से मोहन बिहारी की पूजा अर्चना की गई ।उसके बाद वहां से कलश शोभा यात्रा निकाली गई इस कलश शोभायात्रा में इलाके की भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं में हिस्सा लिया ।

कलश यात्रा मोहन बिहारी मंदिर से निकलकर गढ़ पर के विभिन्न मंदिरों से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा । जहां वृंदावन से पधारे कथा व्यास श्री गोविंद मुद्गल शास्त्री और उनके पिता श्री राम मुद्गल शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया । हम आपको बता दें रजनीश कुमार सिंह की धर्मपत्नी निधि सिंह बिहार शरीफ नगर निगम से डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ी थी जिसमें उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया था चुनाव में शिकस्त पाने के बाद भी उनके हौसले बुलंद दिखे जनता का अपार समर्थन मिलने पर उन्होंने यज्ञ के माध्यम से जिन्होंने उनका साथ दिया है उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया है 15 से 21 जनवरी तक चलने वाले इस यज्ञ के समापन के मौके पर 22 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा ।


कथा की शुरुआत करते हुए श्री गोविंद मुदगल शास्त्री जी ने कहा कि जिसमें भक्तों के चरित्र हैं, उसी का नाम भागवत है। भगवान जब अपने भक्त के ऊपर कृपा करते हैं तो अपने आप उस व्यक्ति की मन और बुद्धि पवित्र हो जाती है। मीठी वाणी और निःस्वार्थ सेवा दूसरे के मन को वशीभूत कर लेती है। उन्होंने बताया कि भागवत कथा जीवन को जीना सिखाती है। अपनों से बड़ों को प्रणाम करने से आयु, विद्या, यश और बल बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि जिसका चरित्र अच्छा हो, मन पवित्र हो तो राम उससे कभी दूर नहीं है। दिन भर में ऐसे कार्य करों कि रात्रि में नींद अच्छी आए। वही श्रीराम मुदगल शास्त्री जी ने कहा कि जीवन संवर जाए, जीवन सत्मार्ग पर चले इसलिए भगवान की कथा का जब अवसर मिले उसे सुनना चाहिए।

