
दीपक विश्वकर्मा,,,, शुक्रवार का दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कई मायने में यादगार रहा । जातीय जनगणना के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आने से वे प्रसन्न दिखे ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान सबसे पहले अपने कर्म क्षेत्र रहुई इलाके में पहुचें । जहां उन्होंने आम लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।

उनकी अगवानी के लिए मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार और जदयू नेता भवानी सिंह मौजूद रहे ।

रहुई के बाद सीएम का काफिला बिहारशरीफ पहुंचा ।जहां उन्होंने रहुई मोगलकुआ पीसीसी ढलाई पथ उद्घाटन किया। जहां-जहां सीएम पहुंचें वहां फरियादियों की भीड़ लगी थी। सीएम ने सभी फरियादियों के आवेदन को लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर बिहार शरीफ नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर अनीता देवी और डिप्टी मेयर शाहीन परवीन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने दोनों नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कर्पूरी भवन में जीविका दीदियों के साथ सीधा संवाद किया। इसी के साथ साथ बिहार शरीफ नगर निगम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण और उद्घाटन किया ।

इस दौरान उन्होंने हरदेव भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की जहां सांसद, मंत्री, विधायक ,विधान पार्षद, मुख्यमंत्री के निजि सलाहकार मनीष कुमार वर्मा, नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के अलावे कई अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे ।
