
दीपक विश्वकर्मा,,, गढ़ पर रजनीश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ पूरे भक्ति में शनिवार को वातावरण में संपन्न हो गया ।कथा का समापन राधा कृष्ण के फूलों की होली के साथ की गई ।

रजनीश कुमार और निधि सिंह ने भगवान श्री कृष्ण के ऊपर पुष्प वर्षा की। क्या आम क्या खास सभी लोग राधा कृष्ण के साथ जमकर होली खेली । समापन के मौके पर वृंदावन से पधारे कथा व्यास श्री गोविंद मुद्गल जी महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण और सुदामा मिलन के बारे में वृतांत पूर्वक चर्चा की।

इस मौके पर पंजाब से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की झांकी प्रस्तुत किया जो श्रद्धालुओं के मन को छू गया। इसी के साथ कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा के मयूर नृत्य प्रस्तुत किये जो काफी मनमोहक रहा ।

इस अवसर पर कथा व्यास श्री गोविंद मुद्गल जी महाराज द्वारा अविनाश प्रसाद सिंह उर्फ अविनाश मुखिया ,प्रमोद नारायण सिन्हा , बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद और लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री गोविंद मुद्गल जी महाराज के पिता श्री राम मुद्गल जी महाराज ने कहा कि यहां की जनता ने जो पूरी तन्मयता के साथ 7 दिनों तक की भागवत कथा का रसपान किया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं ।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक रजनीश कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी निधि सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता डिप्टी मेयर के चुनाव में मुझे पहली बार 21000 वोट देकर मेरे हौसले को बुलंद किया है। उनके प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं ।

इस मौके पर निधि सिंह और रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को 12:00 बजे दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को इस भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने का आमंत्रण दिया । कथा को संपन्न कराने में राजीव कुमार सिंह उर्फ बुलबुल मनीष सिंह शिवराज सिंह आदित्य राज सिंह उत्कर्ष सिंह रूद्र प्रताप सिंह नेअपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ उमड़ी जिसके कारण सुरक्षाबलों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि उनका यह परिसर लोगों की भीड़ के आगे छोटा पड़ गया भीड़ को देखते हुए छोटी मंदिर के ऊपर और परिसर के भीतर बड़ा एलईडी लगाए गए थे इसके माध्यम से भी लोग लाइव कथा का आनंद उठाया ।
