दीपक विश्वकर्मा ,,,,,कैरियर पब्लिक स्कूल रॉची रोड बिहार शरीफ एवं सीताशरण मेमोरियल स्कूल, भतहर के प्रांगण में 74वे गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर विद्यालय के निदेशक डा० संजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार एवं उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। निदेशक डा० संजय कुमार ने सीताशरण मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों के बीच संबोधन में कहा कि भारत को गणतंत्र हुए 74 साल पूरे हो गए हैं गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है।

इस वर्ष 2023 में भारत का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं उपप्राचार्या के द्वारा भी संबोधन में कहा गया कि इसे पहली बार 15 अगस्त 1947 को फहराया गया था। तिरंगे का पहला रंग केसरिया जो देश की ताकत और साहस का प्रतीक है। वहीं सफेद शांति और सच्चाई का और हरा रंग समृद्धि का प्रतीक माना जाता है । इस अवसर छोटे-बच्चें एवं बच्चियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें देश के प्रति देश प्रेम की भावना झलक देखने को मिली ।

जिसमें रूद्रीका, निशु, माही, इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा ।साथ ही साथ इसके बाद मॉ सरस्वती का पूजनोत्सव का आयोजन किया गया , ‌ एक राष्ट्रीय पर्व एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी ।इस अवसर पर कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार एवं उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होनो कहा कि माघ महीने की शुक्ल पंचमी को बसन्त पंचमी के नाम से जाना जाता है। बसंत की शुरुआत इस दिन से होती है। बुद्धि, ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *