दीपक विश्वकर्मा ,,,सोहसराय के सलेमपुर स्थित केएसटी कॉलेज में पूर्व प्राचार्य व कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी । इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजीत कुमार ने कहा कि आज ही के दिन हमारे भारत का संविधान लागू हुआ था। जिसके कारण यह दिन पूरे भारत वासियों के लिए अहम दिन है।

उन्होंने कहा कि अपने देश की शान को कायम रखने के लिए हर भारतवासी का कर्तव्य है कि वह राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहें । इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारा कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर पायदान पर पहुंच चुका है। और यह सब हुआ है हमारे शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की मेहनत के बदौलत ।