दीपक विश्वकर्मा,, शिक्षा जगत के माइलस्टोन माने जाने वाले देवीलाल के शिक्षण संस्थान लाल क्लासेस में 74 वां गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई । सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज पर फहराकर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की चर्चा की गई । साथ ही देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले सभी भारत माता के वीर सपूतों को याद किया गया ।उसके बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक इस समारोह में शामिल हुए ।जिसके कारण पूरा विद्यालय परिसर खचाखच भर गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो यादगार रहा ।

इस अवसर पर छात्र छात्राएं शिक्षक और उनके अभिभावकों ने अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी ।हम आपको बता दें देवीलाल एक शिक्षक ही नहीं बल्कि एक कलाकार भी हैं गुनगुनाना उनकी दिनचर्या में शामिल है। यही कारण रहा कि मंच से उन्होंने गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

हमेशा खुश रहने वाले देवीलाल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अग्रणी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी जो भाषा होती है बिल्कुल आम भाषा होती है जो सभी लोग समझ पाते हैं ।बच्चों को ऐसा लगता है कि जैसे वह घर में बात कर रहा हो ।इस मौके पर उन्होंने छात्र छात्राएं शिक्षक और सभी अभिभावकों को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *