
दीपक विश्वकर्मा ,,,बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित वी जे कांसेप्ट स्कूल द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाली गई । जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ मोरा तालाब पहुंचा जहां मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया ।

इस मौके पर छात्र छात्राएं शिक्षक और अभिभावकों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बसंत पंचमी की बधाई दी ।इस मौके पर स्कूल के निदेशक विश्वेश जमुआर ने सभी छात्र छात्राओं को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मां सरस्वती की प्रतिमा बिठा कर पूजा अर्चना की गई और आज शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।