दीपक विश्वकर्मा,,,,, स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल पावर ग्रिड में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद भारत माता के वीर सपूतों को याद किया गया ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पावर ग्रिड बिहारशरीफ के उप महाप्रबंधक नीरज कुमार उपस्थित थे । झंडोत्तोलन के उपरांत विद्यालय के चारों हाउस की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी गई ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार पाठक ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि अतिथि अभिभावक एवं छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।

इस मौके पर उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक नीरज कुमार ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था ।उन्होंने कहा कि आज इस गौरवशाली दिन को भारत की अखंडता कायम रखने के संकल्प लेने का दिन है । उन्होंने कहा कि नालंदा प्राचीन काल से ही शिक्षा की भूमि रही है ।इस विद्यालय के छात्रों अभिभावकों को इस विद्यालय से काफी अपेक्षाएं हैं ।मैं सभी बच्चों से कहना चाहता हूं कि वे मोबाइल और लैपटॉप से दूरी बनाकर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहें ।उन्होंने कहा कि यदि देश को संसार का सिरमौर बनाना है तो हमें नैतिक मूल्यों को समझना होगा।

इस अवसर पर एलकेजी और यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चे द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पंकज कुमार सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।जबकि मंच का संचालन अंग्रेजी शिक्षक बामदेव झा, कक्षा नौवीं की छात्रा भावना श्रीवास्तव और दिव्यांशी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।