दीपक विश्वकर्मा । पावापुरी के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में 4 और 5 फरवरी को प्रदेश के पैथोलॉजी चिकित्सकों का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । उक्त बातें की जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज पावापुरी के प्राचार्य डॉ पीके चौधरी ने बताया कि आगामी 4 और 5 फरवरी को पावापुरी मेडिकल कॉलेज कैंपस में बिहार चैप्टर ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट एसोसिएशन का नेशनल कॉन्फ्रेंस सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । इस कार्यक्रम में पुरे देश के पैथोलॉजिस्ट माइक्रोबायोलॉजिस्ट पीजी फैकेल्टी सदस्य इसमें भाग ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में श्रीनगर पुणे देहरादून रांची समेत देश के अन्य जगहों से पीजी स्टूडेंट इस कार्यक्रम में भाग लेंगे ।

उन्होंने बताया कि इस तरह का सम्मेलन पावापुरी में पहली बार हो रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य मेडिकल साइंस में पीजी की पढ़ाई को आगे बढ़ाना है । उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी, चिकित्सा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है । इस समेलन में कई जटिल से जटिल बीमारियों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। वहीं नये युवा पीढ़ी उसकी जानकारी भी प्राप्त करेंगे। उन्होंने ने बताया कि इस कार्यक्रम में पावापुरी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक सभी लोग भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि इसमें पीजी के छात्र एवं छात्राएं ओरल प्रेजेंटेशन के अलावा पोस्टर के माध्यम से अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे और इसके बाद रैंकिंग के हिसाब से उनका चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, ग्रामीण, विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एसएन सिन्हा को आमंत्रित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *