दीपक विश्वकर्मा,, नालंदा,,,,,,,,, इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन किसान कॉलेज सोहसराय में विलंब से पहुंचने के कारण एक सौ से अधिक छात्राओं का एंट्री नहीं होने के कारण अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा । सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचे और फिर उग्र अभिभावकों को शांत करवाया ।
दरअसल इस कॉलेज में कुल 800 छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही थी मगर उसमें से करीब 1 सौ से अधिक छात्राएं निर्धारित समय से नहीं पहुंच पाई जिसके कारण दंडाधिकारी द्वारा मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया ।
देर से पहुंची छात्रा मुख्य द्वार को बंद देख बौखला गई और फिर अपनी जान को जोखिम में डालकर करीब एक सौ छात्राएं मुख्य द्वार के ऊपर चढ़कर कॉलेज के भीतर घुस गई और कॉलेज के कैंपस में बवाल करने ।लगी इधर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 9 बजकर 20 मिनट में मुख्य द्वार दंडाधिकारी द्वारा बंद करवा दिया गया । 9:45 से परीक्षा शुरू हो गए जो छात्राएं समय पर नहीं पहुंची उन्हें नियमानुसार प्रवेश नहीं दिया गया है ।
इधर छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि सोह सराय और बाईपास में ट्रैफिक जाम रहने के कारण वे लोग विलंब से पहुंचे ।जिसके कारण मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया ।मामला चाहे जो भी हो मगर ट्रैफिक जाम रहने के कारण करीब 100 से अधिक छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया ।