दीपक विश्वकर्मा ,,,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के तेलमर गांव से बड़ी खबर आ रही है जहां अवैध रूप से भंडारण किए गए डीजल और पेट्रोल गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आसपास के 6 घर भी आ गए । आग की लपट इतनी भयानक है कि लोगों के रोंगटे खड़े कर दे रहा है ।दरअसल इस घर में अवैध रूप से डीजल का भंडारण किया गया था जिसे अवैध रूप से बेचा जाता था।
अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल आग इतना विकराल रूप ले चुका है कि आसपास के इलाके के लोग अपने अपने घरों को छोड़कर भाग चुके हैं। इस संदर्भ में नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर तीन फायर की गाड़ियां भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को मौका ए वारदात पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है ।फिलहाल वहां के क्या हालात है यह नहीं कहा जा सकता ।