
दीपक विश्वकर्मा,,, बिहार थाना इलाके के अंबेर चौक के स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की दानपेटी को दिनदहाड़े चोरों ने चुरा लिया । चोरी की वारदात मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । शायद इन चोरों को नहीं मालूम था कि उसकी चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम दो लड़के मंदिर में प्रवेश किया और सबसे पहले माता को दोनों ने प्रणाम किया।

प्रणाम करने के बाद दान पेटी को देखा और बाहर गेट पर चला गया गेट पर जब कोई नहीं दिखा तो फिर पुनः दोनों अंदर आया और फिर दानपेटी को अपने बैग में डाल कर निकल गया। मंदिर के पुजारी सुभाष कुमार का कहना है कि इस दान पेटी में 20 से ₹25000 थे उनका कहना है कि सप्ताह में 1 दिन खोला जाता है । फिलहाल इसकी सूचना बिहार थाना पुलिस को दी गई है ।
