दीपक विश्वकर्मा,,, इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा शहर में 80 कांस्टेबल 4 पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं ।इसके अलावा मॉनिटरिंग खुद ट्रैफिक डीएसपी और ट्रैफिक थानेदार कर रहे हैं । ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शहर और बाईपास में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।इसके अलावा पूरे शहर में कहीं भी जाम की समस्या नहीं हो रही है । उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त कांस्टेबल और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिससे सुचारू रूप से यातायात का संचालन करवाया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन विलंब से पहुंचे परीक्षार्थियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने का निर्धारित समय 9:30 है और कुछ छात्र छात्राएं 9:20 के बाद पहुंचे जिसके कारण उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का विलंब से पहुंचना ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं थी। उन्होंने बताया कि वे खुद पूरे इलाके का मॉनिटरिंग कर रहे हैं । ताकि किसी भी नागरिक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।