दीपक विश्वकर्मा ,,,अपने सोहसराय अवस्थित कार्यालय में नगर विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के युवा वर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए। युवा वर्ग इस कार्यक्रम में अति उत्साहित दिखे। विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है।

वर्तमान समय में बेरोजगारी का अति संकट गिर रहा है।सभी पूर्व की सरकार ने बेरोजगारी को हटाने एवं खत्म किए जाने का वादा करते रहे परंतु धरातल पर किसी ने इस बेरोजगारी को समाप्त किए जाने की दिशा में कोई नहीं किया। इस बड़े मुहिम को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी एवं विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति जिसके पास कोई रोजगार नहीं है।उनको रोजगार मुहैया कराने में मदद करेंगे व स्वरोजगारित के लिए अग्रसर कर उनका हाथ बटाएंगे ।

साथ ही साथ स्टार्टअप के माध्यम से छोटे-मोटे उद्योग लगाने के लिए आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध इन केंद्रों के माध्यम से होगी।जिससे क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय संगठन स्वदेशी जागरण मंच के मा श्री कश्मीरी लाल जी ने वर्चुअल के माध्यम से स्वरोजगार केंद्र का उद्घाटन किया । जिसमें सैकड़ों युवा मौजूद थे।