दीपक विश्वकर्मा ,, नालंदा जिले के दहपर ओपी थाना इलाके के परमानंद बीघा गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 8 साल के बच्चे को गोली लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।घटना के संबंध में मृतक बच्चे मोहित के पिता सुधीर कुमार ने बताया कि देर रात परमानंद बीघा गांव के नरेश यादव के परपोती की बर्थडे पार्टी थी और किसी बर्थडे पार्टी में सुधीर कुमार को भी बुलाया गया था।

बर्थडे पार्टी के दौरान जैसे ही केक काटा गया। उसी दौरान सुजीत अजीत मंटु नरेश यादव शिवपाल यादव और टुनटुन महतो ने हाथों में पिस्टल लेकर डीजे के धुनों पर नाचना शुरू कर दिया। नाचने के दौरान इन लोगों के हाथों से गोली चल गई। जिससे पास में बैठे सुधीर कुमार के बच्चे मोहित कुमार के सिर में गोली लग गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बताया कि नशे की हालत में हाथो में हथियार लेकर नाच रहे थे सभी को मना करने के बावजूद इन लोगों ने करीब 15 रन हर्ष फायरिंग की।गांव में लगे पंडाल में छेद का निशान पंडाल में गिरे हुए बच्चे के खून रात की घटना को साफ तौर पर बयान कर रहा है। वहीं घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही दहपर थाना और नूरसराय थाना की पुलिस गांव में कैम्प कर रही हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि रात में बर्थडे के दौरान हर्ष फायरिंग हुई जिसमें एक बच्चे को गोली लग गई और उसके मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।सदर डीएसपी डाक्टर शिब्ली नोमानी पहुंचे परमानंद बीघा घटनास्थल का किया जांच। मौके पर मौजूद सबूतों को किया इकट्ठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *