दीपक विश्वकर्मा,,,, बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कैरियर पब्लिक स्कूल और सीता शरण मेमोरियल स्कूल के दसवीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद मौजूद थीं ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएसपी ममता प्रसाद, विद्यालय के प्राचार्य इंजिनियर संदीप कुमार , निदेशक डॉक्टर संजय कुमार, उप प्राचार्य अनुप्रिया भारती , और मिशन नूरसराय हरियाली के सदस्य राजीव रंजन भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्राचार्य इंजीनियर संदीप द्वारा बुके, अंगबस्त्र और स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया। इस मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए डीएसपी ममता प्रसाद ने कहा की आप लोगों ने दसवीं की परीक्षा में पास कर अपने जीवन को एक नई दिशा देने वाले हो। आप जो भी मुकाम हासिल करना चाहते हो उसमे आपको लगन और मेहनत की बदौलत ही सफलता मिलेगी।आज के इस अत्याधुनिक दौर में मोबाइल इंटरनेट का उपयोग पढ़ाई और कुछ अच्छी चीज की जानकारी के लिए करें। उन्होंने कहा कि आपलोगो को देख कर मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ गए। इस मौके पर निदेशक डॉ संजय कुमार और प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को अपनी ओर से दसवीं की परीक्षा पास करने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इंसान तभी बुलंदियों को छू सकता है जब अपने लक्ष्य का निर्धारण करे । बगैर लक्ष्य निर्धारण के कोई भी व्यक्ति बुलंदियों को नहीं छू सकता । उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण होना अति आवश्यक है ।इस मौके पर दसवीं के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय की ओर से डॉक्यूमेंट फाइल और मिशन हरियाली नुरसराय के तरफ से अमरूद का के पौधे वेट स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो इस विदाई समारोह के आकर्षण का केंद्र रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *