दीपक विश्वकर्मा,, गुरुवार को बिहारशरीफ के बियाबानी स्थित जे० पी० ग्रुप ऑफ एजुकेशन में जिला उद्योग केन्द्र नालन्दा द्वारा बिहार स्टार्ट-अप नीति के तहत
ट-अप पॉलिसी पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद ने डिप्लोमा एवं फार्मेसी के बच्चों को स्टार्ट-अप पॉलिसी बारे में महत्वपूर्ण बात शेयर करने को कहा एवं नये स्टाट-अप में सरकार की योजनाओं के बारे में बच्चों को बताया । नौकरी की अपेक्षा बिजनस के फायदे पर चर्चा की गई ।। वहीं सहायक निदेशक उद्योग विभाग पटना से इन्द्रदेव रामजी ने बच्चों से नये टेक्नोलॉजी या बिजनेस प्लान के विषय में बात शेयर करने कि बात कहा। इस मौके पर उपस्थित उद्योग विभाग विस्तार पदाधिकारी नालन्दा से रामसुरत प्रभाज ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में बच्चों को जानकारी दी ।इस मौके पर संस्था के सचिव शैलेश कुमार ने बच्चों को नये बिजनस सम्बंधी बातों को शेयर करने को कहा एवं इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।इस मौके पर संस्था के प्रार्चाय डॉ० पुर्णेदू भुषण जी ने सभी बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने एवं कैरियर को सवारने के कई अहम गुर दिये एवं नये विजनस प्लान के विषय में बच्चों को बताया। इस मौके पर उपस्थित सह प्राचार्य ई० टिंकु कुमार, प्लसमेंट ऑफिसर ई० नलिन कुमार,असैनिक विभाग के विभागाध्यक्ष ई० प्रभात कुमार, व्याख्यातागण देवव्रत तिवारी,केशवकान्त वर्मा, जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार, राजीब चौधरी (सोनु), विशाल कुमार, आशुतोष
मनु, पहलाद कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।