दीपक विश्वकर्मा ,,,,,आईएमए भवन बिहार शरीफ में आई० एम ०ए० द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे जानकारी दी गयी कि 78 वें बिहार राज्य आई०एम०ए० कान्फ्रेस (BIMACON) सह 19 नालंदा जिला वार्षिक आई०एम०ए० कांफ्रेंस (MILAN) जो 26 फरवरी को राजगीर के (इंटरनेशनल कन्वेसेंशन सेंटर) में आयोजित की जा रही है। इसकी जानकारी प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दी गई। इस कान्फ्रेस में लगभग 600 चिकित्सकों के भाग लेने की संभावना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम खोज एवं चिकित्सा प्रणाली में नए बदलावों को वैज्ञानिक सत्र के माध्यम से सभी चिकित्सकों के साथ साझा करना है, जिससे अंततः रोगियों को लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ॰ शरद कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएमए होगे।सम्मानित अतिथि डॉ॰ सहजानंद प्रसाद सिंह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएमए और मुख्य संरक्षक – आईएमए, बिहार, डॉ॰ अनिल कुमार जे. नायक, माननीय महासचिव, आईएमए, डॉ॰ क्षितिज बाली, माननीय वित्त सचिव, आईएमए, डॉ॰ नीलम मिश्रा, कुलपति, केवी विद्यापीठ, कराड, डॉ॰ दग्गुमति श्री हरि राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आईएमए, डॉ॰ जी॰ एन॰ प्रभाकर, माननीय निदेशक, आईएमए A K N Sinha institute HQ, डॉ॰ बी॰ नरेंद्र राव, अध्यक्ष, आईएमए तेलंगाना राज्य शाखा, डॉ॰ टी॰ नरसिंह रेड्डी, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आईएमए, डॉ॰ पी॰ के॰ चौधरी, प्रिंसिपल, बीएमआईएमएस, पावापुरी होगे।विशिष्ट अतिथि डॉ॰ वेद प्रकाश मिश्रा
डीन, अकादमिक और प्रत्यायन बोर्ड, आईएमए होगे।
यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 9 बजे से वैज्ञानिक सत्र के साथ शुरू होगा जो अपराह्न 5 बजे तक चलेगा। जिसमे राज्य व राष्ट्र स्तरीय वक्ता अलग अलग विषयों पे अपना विचार प्रस्तुत करेंगे। संध्या 5,30 बजे इस कार्यक्रम की औपचारिक उद्घाटन की जाएगी। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस कांफ्रेंस का समापन होगा।इस कांफ्रेंस में आईएमए बिहार शरीफ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर श्याम नारायण प्रसाद राज्य के आईएमए
अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे जो की नालंदा जिले के लिए गौरव की बात होगी। आज के प्रेस वार्ता में आईएमए बिहार के मनोनित अध्यक्ष डॉक्टर श्याम नारायण प्रसाद ; आईएमए बिहारशरीफ के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद , आईएमए सचिव डॉक्टर कुमार अमरदीप नारायण , BIMACON एवम MILAN के निर्देशक डॉक्टर बी वी सिन्हा एवम सचिव डॉक्टर मनोज कुमार , इस कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार एवम डॉक्टर अजय कुमार(नेत्र) उपस्थित थे ।