राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )  –  नालंदा में प्रचंड गर्मी के कारण लू लगने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है | जबकि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान नवादा से आये 4 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि पीएम सी एच जाने के दौरान एक और पावापुरी मेडिकल कालेज लाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत रस्ते में ही हो गयी । यानि अब तक 12 लोगो की मौत लू लगने से हो चुकी है | इधर नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से चार चार लाख रूपए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है | साथ ही पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागु कर दिया दिया है |  जिले में लू से मरने वाले दीपनगर, मानपुर और सिलाव और राजगीर थाना क्षेत्र के है | दीपनगर के डुमरावां गांव के आहर के समीप अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया | पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि लू लगने से मौत हुई है | मृतक की पहचान नहीं हुई है | इसी तरह मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावां गांव में सोहराय मांझी की लू से मौत हो गई। बुजुर्ग इलाके में मवेशी चरा रहे थे। उसी दौरान गश्त खा कर गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार सिलाव थाना इलाके के बाजार निवासी दिलीप राम और संगत निवासी किशोरी चौधरी की मौत लू लगने से हो गयी | जबकि राजगीर में दो व्यक्ति की मौत लू लगने से हो गयी है | पुलिस ने अब तक दो शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया है । दो अन्य शवों को परिजनो ने दाह संस्कार कर दिया है | बिहार शरीफ के सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डुमरावां और तेतरावां में दो लोगों की मौत लू से हुई है। इधर दिन भर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में लू से पीड़ित मरीजों का आना जारी रहा | देर शाम तक दर्जन भर से अधिक मरीजों का इलाज किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *