दीपक विश्वकर्मा नालंदा,,, बिहारशरीफ हाईवे पर स्थित नालंदा हड्डी एव रीढ़ सेंटर के संचालक डॉ कुमार अमरदीप नारायण द्वारा पिछले वर्ष 50 मरीजों का सफल स्पाइन सर्जरी किया गया है।
दरअसल यह सर्जरी पूर्व में महानगरों में हुआ करता था ।मगर अब यह बिहार शरीफ में कम कीमत में किया जा रहा है। जिनमें से सबसे क्रिटिकल बबुर बन्ना निवासी सतीश कुमार का ऑपरेशन था।
दरअसल ढाई माह पूर्व ये बाजार समिति जाने के क्रम में बोरा लेकर गिर पड़े थे ।तुरंत इन्हें इनके अस्पताल लाया गया जहां उनके गर्दन का ऑपरेशन किया गया ।ढाई माह बीत जाने के बाद सतीश कुमार अब सहारा लेकर चलने फिरने लगे हैं ।इसी प्रकार राजगीर के नरेश राजवंशी हैं जो बाइक से गिर पड़े थे इनका भी सर्वाइकल का सफल ऑपरेशन किया गया है। डॉ कुमार अमरदीप नारायण का कहना है कि अगर समय पर इस तरह के मरीजों का ऑपरेशन किया कर दिया जाए तो वह ठीक हो सकते हैं। उन्हें महानगरों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा ।