दीपक विश्वकर्मा ,,, आज यानी 31 मार्च को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। तैयारी के संदर्भ में प्रकाश लाल और बजरंग दल के कुंदन कुमार ने बताया कि शोभा यात्रा की शुरुआत श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से 12: से 1: बजे दिन में की जाएगी।

जिसमें कोलकाता की सुप्रसिद्ध गायिका वंदना सान्याल मुंबई की रेनू खबाड़े दिल्ली के पप्पू मिश्रा और सेक्सोफोन महिला कलाकार मोहिनी हिस्सा लेंगी। साथ ही साथ इस यात्रा में कानपुर के कलाकारों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएगी जो आकर्षण का केंद्र होगा ।

ट्रैफिक व्यवस्था शुक्रवार को बदली रहेगी। रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासम ने यह निर्णय लिया है। बेहतर होगा कि वाहन के साथ शहरवासी जुलूस मार्ग में जाने से बचें।

शुक्रवार को 12 बजे से 1 बजे के बीच श्रम कल्याण केन्द्र मैदान से शोभा यात्रा निकलेगी। बाबा मणिराम अखाड़ा पर करीब 7 बजे समापन होगा। इस अवधि में सोहसराय मोड़ से सोगरा कालेज मोड़ होते बाबा मणिराम अखाड़ा तक किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन बंद रहेगा। एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि सिर्फ सरकारी एवं आवश्यक सेवा से संबंधित वाहन पर किसी तरह की रोक नहीं लगेगी।

उन्होंने बताया कि सोहसराय चौक से भरावपर सोगरा कालेज होते बाबा मणि राम अखाड़ा तक सड़क से मिलने वाली सभी छोटी बडी गलियों व रास्तों पर बैरिकेडिंग अथवा ड्रॉप गेट रहेगा। रामनवमी जुलूस और रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज दोनों आज ही है 1:00 बजे दिन से विभिन्न मस्जिदों में रमजान के जुमे की नमाज अदा की जाएगी और विभिन्न मोहल्ले से जुलूस में शामिल होने के जत्था निकलेगा ऐसे में प्रशासन के लिए आज का दिन चुनौती भरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *