दीपक विश्वकर्मा,,, बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में पिछले 31 मार्च को हुई वारदात के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है। खासकर सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण हुई। जिला प्रशासन ने पूरी तरह स्थिति सामान्य होने के 8 दिनों बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी। साथ ही साथ चेतावनी दी गई है कि जो भी लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का काम करेंगे या भड़काऊ वीडियो डालेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने आम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने खासकर बिहारशरीफ में अमन बहाल करने के लिए सहयोग करने वाले दोनों समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया है, उन्होंने सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों से भी अनुरोध किया है कि वे भड़काऊ समाचारों को प्रकाशित न करें प्रशासन का सहयोग करें, उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पत्रकारों और आम लोगों की सूची बनाई जा चुकी है जल्द उन पर भी कार्रवाई होगीसोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को क्या होगी सजा,,,,,
अफवाह फैलाने का दोषी पाया
जाता है, तो उसे तीन साल की
जेल हो सकती है. साथ ही 5
लाख रुपये तक का जुर्माना
देना पड़ सकता है. अगर यही
अपराध दोहराया तो दोषी को 5
साल की जेल और 10 लाख
रुपये तक का जुर्माना देना पड़
सकता है ।आप सावधान हो जाइए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *