दीपक विश्वकर्मा,, बिहारशरीफ के आलमगंज पोस्ट ऑफिस मोड के समीप नाजो बाजार का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मॉल के संचालक चांद भाई की माँ नसीमा बानो द्वारा किया गया।जबकि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इरशाद उल्लाह,
बड़ी दरगाह के गद्दी नशीन सैय्यद सैफुद्दीन फिरदौसी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, पूर्व विधायक पप्पू खान और डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक ,सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवली मोहम्मद मुख्तारुल हक ,
ईसराइल मंसूरी, जावेद कुरेशी, मोहम्मद शमीम ,मोहम्मद माज, मोहम्मद हम्माद के अलावा शहर की जानी मानी हस्तियां मौजूद थी।
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने चांद भाई को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मॉल शहर के लिए एक बेहतरीन माल खोला गया है ।जहां एक ही छत के नीचे सभी तरह के उच्चतम क्वालिटी के सामान लोगों को एक ही छत के नीचे मिलेंगे।
इस मौके पर मॉल के संचालक चांद भाई ने बताया कि यह बिहारशरीफ में स्मार्ट सिटी में हमारा तीसरा मॉल खुला है । दो मॉल गया में चल रहे हैं । आगे भी बिहार के अन्य जिलों में मॉल खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि हमारे मॉल में पार्किंग की भी सुविधा लोगों को दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन के मौके पर सभी ग्राहकों को किसी भी तरह की खरीदारी पर गिफ्ट दिए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है की लोगों को यह मॉल पसंद आएगा । इस मॉल के उद्घाटन के मौके पर दोनों समुदाय के बीच सांप्रदायिक सौहार्द और गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली।
करीब 12 दिनों से सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहे बिहारशरीफ के लोग आज एक दूसरे से दिल खोलकर मिलते दिखे । यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि अब वह बिहार शरीफ में पूर्ण रूप से शांति बहाल हो चुकी है और लोग पहले की तरह खुलकर बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं।
