दीपक विश्वकर्मा,,, रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक वारदात के बाद पिछले 15 दिनों से बंद कोचिंग संचालकों को राहत मिली है । बिहार शरीफ में प्रभावी धारा 144 में छूट देते हुए शहर के सभी कोचिंग संस्थान/ट्यूशन सेंटर को दिनांक 16 अप्रैल (रविवार) से अपराह्न 4 बजे तक खोलने की अनुमति जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा प्रदान की गई है ।दरअसल गुरुवार को को संजीव टीचिंग सेंटर के निदेशक संजीव सर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी से मिला और जिला पदाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया । जिला पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि शनिवार तक कोचिंग खोली जा सकती है। जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से विमर्श कर आदेश जारी कर दिया जाएगा । विमर्श के बाद रविवार से कोचिंग खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया ।
साथ ही साथ जिला पदाधिकारी ने कोचिंग संचालकों को सभी छात्रों का करंट ऐड्रेस वेरीफिकेशन रिपोर्ट तैयार रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो सत्र शुरू होंगे उसके पहले छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर कौन-कौन सी धाराएं लगती हैं उसके बारे में उन्हें अवगत कराई जाए। ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो सके। इसी के साथ साथ सभी दुकानों को 6:30 बजे तक रविवार से खोलने का भी निर्देश जारी कर दिया गया है जिससे दुकानदारों को राहत मिलेगी।
