दीपक विश्वकर्मा,,, शिक्षा के क्षेत्र में नित नए बुलंदियों को प्राप्त करने वाले आरपीएस स्कूल के चौथे ब्रांच का उद्घाटन बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर बिहारशरीफ के सोहन कुआं मंगला स्थान स्थित नवनिर्मित आरपीएस स्कूल के नए ब्रांच में भव्य समारोह आयोजित किए गए।जिसमें विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार सिंह द्वारा अतिथियों के साथ साथ पावापुरी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पी के चौधरी और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कपिल देव प्रसाद का भी स्वागत किया गया । इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा की अरविंद कुमार सिंह शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं ।आज पूरी दुनिया कंपटीशन के दौर से गुजर रही है इस कंपटीशन के दौर में हमारा नालंदा हमारा बिहार पिछड़े नहीं हम लोग दुनिया के कंपटीशन में बराबरी पर खड़े हो जाएं इसलिए हम सब लोग मिलकर शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाना है और बिहार को अब्बल बनाना है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारे साथ बिहार के 35 लाख बच्चों का नामांकन कराना चुनौती बन गई थी।जिसमें निजी विद्यालय के लोगों ने भी अपना योगदान दिया और उसमें आरपीसी स्कूल के योगदान को भी नहीं बुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है की आरपीएस स्कूल के तीन इकाइयों से लगभग 2 लाख बच्चे पास आउट हो चुके हैं । जिससे यह प्रमाणित होता है कि यह विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अग्रणी है।इस मौके पर निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आरपीएस स्कूल पिछले 35 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है। जिस समय हमने स्कूल की शुरुआत की उस समय जिले का आरपीएस दूसरा प्राइवेट स्कूल था। धीरे धीरे समय बीतता गया शहर वासियों का मुझे भरपूर प्यार मिला।इसी बीच वर्ष 2001 से हमने सीबीएसई नियमों का पालन करना शुरू किया जिसके बाद 2005 में आरपीएस सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूल बना।देखते ही देखते लोगो का प्यार हमारे बच्चों का बेहतर रिज़ल्ट की बदौलत हम लोग कामयाबी की राह पर बढ़ते चले और आरपीएस मकनपुर की शाखा की शुरुआत हुई। फिर आज बिहारशरीफ शहर में आरपीएस स्कूल का ये चौथे शाखा की सोहनकुआं में शुरुआत की गई। जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया गया है। मुझे यहां के मोहल्लेवासियों वासियों का पूर्ण सहयोग मिला है और जल्द ही पूरा परिसर छात्र छात्राओं से भरा पूरा होगा ।उन्होंने कहा कि हमारे इस में विद्यालय में अब तक 200 से ज्यादा नामांकन हो चुका है । हमलोग जल्द ही 500 नामांकन का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहना चाहूंगा की आज इनकी मेहनत और परिश्रम का नतीजा है की बिहार के बच्चे किसी भी राज्यों के बच्चे से कम नहीं है। हम अपने बच्चो को और आगे बढ़ाएंगे। जिससे बिहार किसी भी राज्य से पीछे नहीं रहेगा।उन्होंने बताया कि उद्घाटन के मौके पर नामांकन और सुरक्षा शुल्क फ्री कर दिए गए हैं । साथ ही साथ बच्चों को निशुल्क स्कूल बैग भी दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए । इस अवसर पर कैंब्रिज स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार ,आशा मेमोरियल स्कूल के निदेशक आशीष रंजन ,कैरियर पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार, रिंकू सिंह, मोहम्मद अफाक के अलावे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *