दीपक विश्वकर्मा,, बिहारशरीफ के बरादरी में सीएम के निजी सलाहकार मनीष कुमार वर्मा के पिता स्वर्गीय डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा की तीसरी पुण्य तिथि उनके आवास पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पुण्यतिथि के मौके पर सभी दलों के नेता बुद्धिजीवी चिकित्सक और शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस मौके पर बिहार शरीफ नगर निगम की महापौर अनिता देवी, महापौर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती, पूर्व विधायक रवि ज्योति , कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार जदयू के जिलाध्यक्ष मोहमद अरशद, पूर्व ज़िला अध्यक्ष बनारस प्रसाद सिन्हा, प्राचार्य जनार्दन प्रसाद सिन्हा , हिलसा के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, अगम बीजेपी नेता अविनाश प्रसाद सिंह उर्फ अविनाश मुखिया, अरुण कुमार, वार्ड पार्षद नीरज भान , चंद्रकिरण सिन्हा ,मुन्नी देवी समेत अन्य गन्यमान लोग मौजूद हुए । इस मौके पर कीर्तन मंडली द्वारा हरि कीर्तन प्रस्तुत किए गए। जिसमे कलाकारों द्वारा डॉक्टर स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा की याद में भजन प्रस्तुत किया गया ।

इस मौके पर अपने पिता की कृतियों को याद करते हुए मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि उनके पिता बिहारशरीफ में विष के डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध थे , और उन्होंने सीरियस सीरियस सिचुएशन में मरीजों की जान बचाई है। करोना काल में उनकी मृत्यु हो गई आज उनकी याद में पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें प्रदेश जिला और प्रखंड के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *