दीपक विश्वकर्मा,, मॉर्निंग वॉक टीम द्वारा मुरौरा तालाब पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की 5 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया । इस मूर्ति का निर्माण चुनार में लाल सेंड स्टोन पत्थर से किया गया है । इस प्रतिमा की स्थापना शहर के प्रख्यात मित्र चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिन्हा के सौजन्य से किया गया है।
मॉर्निंग वॉक टीम के सभी सदस्यों द्वारा कैंडल जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही भगवान के चरणों में ध्यान लगा कर बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया गया और समस्त जिला, प्रदेश एवं देश में भगवान बुद्ध की शांति का संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया ।
मॉर्निंग वॉक टीम के अध्यक्ष अन्जनी कुमार ने बताया कि भगवान बुद्ध ऐसे बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे जो भारतवर्ष से चलकर कितने ही देशों में भ्रमण किये और आज कई देश इनके अनुयायी हैं और इनके शांति के संदेश को फैला रहे हैं ।
डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा इनके चरणों में बैठकर ध्यान लगाने से असीम शांति महसूस होती है । उन्होंने कहा कि आज के इस परिप्रेक्ष में जो शांति का संदेश भगवान बुद्ध दिया है उसे हम सभी लोगों को आत्मसात करना चाहिए ।इनके व्यक्तित्व में शांति के साथ साथ त्याग की भावना भी परिलक्षित होती है उन्होंने अपना पूरा राजपाट छोड़कर के जन कल्याण के लिए लोक कल्याण के लिए तप और ध्यान का मार्ग अपनाया ।
इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक टीम के सभी सदस्य पंचम नारायण, गोपाल प्रसाद, अनिल कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, सुबोध कुमार गुप्ता, रविंद्र कुमार, मिट्ठू प्रसाद, राकेश कुमार गुप्ता, राकेश रंजन, अशोक जैन, संजय कुमार, सुंदर कुमार, मनोज कुमार सक्सेना, महेंद्र कुमार, विनोद कुमार गुप्ता इत्यादि कई लोग उपस्थित थे।