दीपक विश्वकर्मा, लोजपा रामविलास संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह और बिहार शरीफ नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह के विवाह की 25 वीं वर्षगाँठ वृंदावन की पावन भूमि पर धूमधाम से मनाई गई ।विवाह की वर्षगाँठ के पूर्व शनिवार को राधाबल्लभ मंदिर में राधा बल्लभ के विवाह करवाने का भी इन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ और फिर रविवार को विधिवत विवाह के पूरे विधि विधान के साथ वर्षगाँठ की रस्म अदायगी हुई।

वरमाला पहनाते हुए 25 वर्ष पूर्व दूल्हा बने रजनीश कुमार सिंह और दुल्हन बनी निधि सिंह की याद ताजा हो गई । इस समारोह में रजनीश कुमार सिंह और निधि सिंह के परिवार के सभी सदस्यों के अलावे शहर के कुछ खास ऐसी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जो उनके परिवार के काफी करीब माने जाते हैं।

जिनमें नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए । यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह पारिवारिक था ।हम आपको बता दें निधि सिंह धर्म परायण महिला हैं और खासकर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में हमेशा लीन रहती हैं। इस मौके पर देश के सुप्रसिद्ध भगवत कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज जी ने हिस्सा लेकर कहा कि राधा बल्लभ जी का विवाह और वृंदावन में विवाह की सालगिरह मनाना बड़े ही सौभाग्य की बात है ।उन्होंने रजनीश कुमार सिंह और निधि सिंह के सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की। हम आपको बता दें,अनिरुद्धाचार्य जी महाराज देश के ख्याति प्राप्त कथावाचको में से एक हैं । इन्होंने भगवत गीता, रामायण, महाभारत और हनुमान चालीसा कंठस्थ याद है ।इनका कार्यक्रम टीवी चैनल और यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इनकी कथा इतनी मनमोहक होती है जिसे देखने के लिए अपार भीड़ उमड़ती है। कथावाचक श्री राम मुद्गल जी शास्त्री और उनके पुत्र श्री गोविंद मुद्गल शास्त्री द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए जो यादगार रहा। हम आपको बता दें, पिता पुत्र दोनों देश के ख्याति प्राप्त भगवत कथा वाचक हैं ।जिनका हाल ही में रजनीश कुमार सिंह द्वारा गढ़ पर भगवत कथा सप्ताह का आयोजन करवाया गया था ।इन दोनों ने भी रजनीश कुमार सिंह के सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *