दीपक विश्वकर्मा ,,,, एनडीए में शामिल होने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा नीतीश के गढ़ नालंदा से बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का बिगुल फूकेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक जनता दल द्वारा आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे ।उक्त बातों की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने बताया कि जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए है ।उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत में करीब 200 से अधिक चार पहिया वाहन और 500 से अधिक मोटरसाइकिल उनकी अगवानी करेगा ।उन्होंने बताया कि टाउन हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद वे पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।