राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – सदर अस्पताल में मंगलवार को मरीज के परिजन से एंबुलेंस चालक द्वारा नाजायज राशि वसूली किये जाने के मामले में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए चालक पर कार्रवाई की है | नगरनौसा प्रखंड के दुधैली गांव निवासी निवासी सुजीत कुमार की पत्नी नीलम देवी ने बच्चे को जन्म दिया था। नवजात बच्चे की तबीयत खराब थी। उसे इलाज के लिए नगरनौसा अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया था। परिजन नवजात को लेकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचे।
यहां चालक परिजन से जबरन 500 रुपए की मांग कर रहा था। परिजन 200 रुपये देते हुए उससे प्रार्थना करने लगे। उनके पास और रुपये नहीं थे। इस पर चालक आगबबूला हो गया और हल्ला करने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने वसूली का विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी तो चालक वरीय पदाधिकारी को अपशब्द कहने लगा। उसका कहना था कि उसे कई महीने से वेतन नहीं मिला है। रुपया नहीं लेंगे तो खायेंगे क्या। कुछ लोगों ने चालक की हरकत मोबाइल में रिकॉडिंग कर ली और जिलाधिकारी को भेज दिया | जिलाधिकारी ने डीपीएम ज्ञानेन्द्र शेखर सिंह को जाँच के लिए भेजा | जहाँ उन्होंने परिजन के साथ अन्य लोगों से पूछताछ की गयी और मामला सत्य पाया । उन्होंने बताया कि चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। दो दिन में उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर उसे हटा दिया जाएगा।