दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) हिलसा थाना इलाके के कामता हॉल्ट के समीप दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला से 45 हजार रूपए लूट लिया जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई | बताया जाता है कि पटना जिले के एराई गांव निवासी फूलवती देवी अपने पुत्र कुमार गौतम के साथ बाइक पर सवार हो कर हिलसा के भारतीय स्टेट बैंक से अपने पति के पेंशन का रुपए निकालकर गॉंव वापस लौट रही थी |
इसी बीच कामता हॉल्ट के समीप पूर्व से घात लगाए बाइक सवार लुटेरों ने उनका रूपए से भरा बैग लूट लिया | बैग लूटने के दौरान अनियंत्रित हो कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे फूलवती देवी गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई | जख्मी हालत में फूलवती देवी को हिलसा के अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां महिला का इलाज किया जा रहा है | सूचना मिलते ही हिलसा के डीएसपी मुत्तफिक अहमद अस्पताल पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी | महिला के पति स्वर्गीय ब्रज किशोर सिंह सिंचाई विभाग के कर्मी थे उनके निधन के बाद उनकी पत्नी ही पेंशन का रूपए निकालने हिलसा हमेशा आती थी | पुलिस ने वारदात के बाद बैंक और आस पास के सीसी टीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है |