दीपक विश्वकर्मा,,,,,,, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में विगत शनिवार दिनांक 09 दिसम्बर 2023 अंतर्विद्यालायी अंग्रेजी
वाद-विवाद प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भारत में शिक्षा में पहुँच और समावेशिता के मुद्दों को पर्याप्त रूप में संबोधित करता है । ज्ञात हो कि इस
प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नालंदा सहित जिले के पाँच प्रतिष्ठित सी बी एस.ई. सम्बद्ध विद्यालयों क्रमश:
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पावरग्रिड बिहार शरीफ, सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल बिहार शरीफ, केन्द्रीय
विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा, राजगीर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर के कुल 10 प्रतिभागियों ने
विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपना मत प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन
(भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा मुख्य अतिथि रहे तथा श्री विजय कुमार पाठक, प्राचार्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल
पावरग्रिड बिहार शरीफ सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में
नालंदा विश्वविद्यालय के भाषा साहित्य और मानविकी संकाय के डॉ. स्मिता सिंह एवं डॉ के धम्मपाल के साथ-साथ
नव नालंदा महाविहार के वरिष्ठ शोधार्थी आलोक मिश्र उपस्थित थे। प्रतियोगिता में पहला स्थान मेजबान सैनिक
स्कूल नालंदा को मिला, दूसरा स्थान डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल पावरग्रिड बिहार शरीफ तथा तृतीय स्थान केन्द्रीय
विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा, राजगीर को प्रदान किया गया | सैनिक स्कूल नालंदा के आदर्श राज को सर्वशरेष्ठ
वक्ता का घोषित किया गया | अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया | अपने
संबोधन में विजय कुमार पाठक, प्राचार्य डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल पावरग्रिड ने सैनिक स्कूल नालंदा के इस
अनूठी पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई भी दी ।
मुख्य अतिथि के आसंदी से अपने संबोधन में सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण
चंद्रा ने कहा कि इस प्रकार का मंच शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक सशक्त माध्यम है, इसमें जीत या हार से ज्यादा यह महत्वपूर्ण है कि प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में आलोचनात्मक सोच और तार्किकता के साथ- साथ साक्ष्य के
साथ अपनी बात रखने के कौशल का विकास होता है ।
ज्ञात हो कि उक्त अंतर्विद्यालायी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता की यह चल बैजंती बहादुर क्रांतिकारी, प्रतिष्ठित
देश भक्त और चटगाँव विद्रोह के दौरान भारत के स्वाधीनता आन्दोलन के वरिष्ठ नेता श्री सुरजो सेन ‘मास्टि्र दा’
लोकनाथ बल की याद में प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है ।
इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यालयों के अधिकारी, शिक्षकों सहित सैनिक स्कूल नालंदा के पदस्थापित अधिकारी
एवं शिक्षक तथा प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे ।