दीपक विश्वकर्मा,,
नालंदा पुलिस द्वारा सूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है, की
रहुई थाना कांड संख्या 100 / 21 में लापता के संबंध में खोजने वाले / सूचना
देने वाले को 25,000 /- रूपये का इनाम दिया जाएगा,,
अर्जुन प्रसाद पिता सत्यदेव साव ग्राम + पोस्ट रहुई, जिला
नालंदा के लापता होने के आरोप में रहुई थाना कांड संख्या 100/21 दिनांक
01.03.21 धारा 363 भा0द0वि0 दर्ज है। लापता व्यक्ति को खोजने
वाले / सूचना देने वाले को 25,000 /- रूपये ईनाम की राशि से पुरस्कृत
किया जायेगा ।
सूचना निम्न मोबाईल न० पर
1. पु०नि० विजय कुमार मिश्रा,
मो० न०- 7970739949
2. पु०नि० नंदन कुमार सिंह,
मो० न० – 9431822174
3. पु०अ०नि० अमित कुमार,
मो० न० – 8051423395
गुमशुदा
अर्जून प्रसाद
उम्र 60 वर्ष
पिता श्री सत्यदेव साव
ग्राम+पो०- रहुई, (नालन्दा)
लम्बाई 5 फीट 7 ईच
रंग-गेहुआ
कपड़ा ब्लू रंग पैट, क्रीम कलर का शर्ट
लाल कलर का गमछा, हाथ में अंगुठी
गला में सोने का चैन पहने हुए है।
नालंदा पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर
यह आदमी दिनांक 25.02.2021 दिन गुरूवार से
लापता है । जिन किसी भाईयों एवं बहनों को मिले।
वो कृप्या इस पत्ते पर पहुँचानें का कष्ट करें।
