दीपक विश्वकर्मा (7272906226) – नालंदा विधान सभा क्षेत्र से रालोसपा प्रतियाशी सोनू कुशवाहा ने दीपनगर में जनसंपर्क के दौरान कहा की बुजुर्गों का महिलाओं का आशीर्वाद हमें मिल रहा है| जिस तरह से छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य बनाने की बात हमारी पार्टी करती है महिलाओं को भी चिंता है कि हमारे बच्चे बड़े होकर आईएएस आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर एसएससी और रेलवे  में जाए |  जो सरकार है पलायन के रूप में इन लोगों के बच्चों को ठेला वाला रिक्शावाला और मजदूर बनाकर बिहार से बाहर भेजने का काम कर रही है |

उन्होंने लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी लोगो को  बिहार से बाहर नहीं जाने देगा  और स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कैबिनेट की मीटिंग में हम पास करने का काम करेंगे | सरकारी स्कूलों की शिक्षा को  बेहतर बनाने के लिए  डीएम एसपी का बेटा हो या कमिश्नर का बेटा हो या मुख्यमंत्री मंत्री ,सांसद विधायक का सभी को  सरकारी स्कूल में पढ़ने का  कानून बनाकर और उसी स्कूल में पढ़ाने  का काम करेगा | जिसमें गरीब के बच्चे पढ़ते हैं | जहां  ठेला  रिक्शावाला के बच्चे पढ़ते हैं मजदूर के बच्चे पढ़ते हैं जब इन  लोगों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने लगे तो सरकारी स्कूल की पढ़ाई बहुत बेहतर हो जाएगी |

क्योंकि उनके बच्चों के भविष्य का सवाल खड़ा हो जाएगा |  डी एम के बच्चे डी एम बन रहा है तो कोई बड़ी बात नहीं है |  लेकिन जब ठेला  वाला रिक्शावाला और गरीबों का बेटा भी वह सरकारी स्कूल से पढ़कर डीएम एसपी बनेगा तो अपने आप शिक्षा में सुधार होगा  तभी बिहार का विकास संभव है | उन्होंने यह भी कहा की  आजादी के बाद से आज तक बिहार से एक भी क्रिकेटर  इंडियन क्रिकेट टीम में नहीं गया | भूमि बंटवारे के बाद महेंद्र सिंह धोनी झारखण्ड से गए मगर  धोनी जैसा कितना क्रिकेटर हमारे बिहार में है | लेकिन सरकार के उदासीन रवैया के कारण कोई भी खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट टीम तक पहुंच नहीं पाता |

हमारी सरकार बनेगी तो क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों को भी प्राथमिकता देते हुए इंडियन क्रिकेट टीम में  बिहार के बच्चो को भेजा जाएगा | साथ ही हम फुटबॉल ,बैडमिंटन को भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे |   लोग शिक्षित होंगे तभी उन्हें रोजगार मिलेगा और हमारी इन सभी के लिए पहली प्राथमिकता होगी | उन्होंने कहा कि शिक्षा के सवाल पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी की जो सोच है उसे अमलीजामा पहनाने का काम किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *