दीपक विश्वकर्मा (7272906226) -: नालंदा जिले के हिलसा में दिल दहला देने वाली घटना घटी है जहां मछली मारने के विवाद में बदमाशों ने एक दलित युवक को अहले सुबह जिंदा जलाकर मार डाला | घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया |
दरअसल पूरा मामला संदीप उर्फ कारा मांझी और संतोष मांझी के बीच की है | रविवार को इन दोनों के बीच मछली मारने को लेकर विवाद हुआ फिर क्या था इसी प्रतिशोध में संतोष मांझी ने इस घटना को अंजाम दिया | आज प्रातः संदीप उर्फ कारा मांझी अपने घर में अकेले सो रहा था उसी दौरान मौका पाकर संतोष मांझी मांझी उसके घर में घुसा और हाथ पांव बांधकर किरोसिन तेल छिड़ककर जिंदा जलाकर मार डाला |
फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी |