दीपक विश्वकर्मा –9334153201-हिलसा विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी व पप्पू बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है | उन्होंने कहा कि चुनाव का परिणाम जो भी हो मगर हमारी सेवा जारी रहेगी | दरअसल पप्पू दानवीर ने कोरोना काल से लेकर चुनाव के समय तक जनता की पूरी तन्मयता से जनसेवा में जुटे रहे | उसके बाद वे हिलसा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए इस दौरान उन्होंने अन्य प्रत्याशियों की तुलना में सर्वाधिक जनसंपर्क चलाया |
उन्होंने कहा कि मैंने एक सोच के तहत हिलसा विधानसभा क्षेत्र के मैदान में उतरा था और हमारा सपना था कि मैं उन्नत हिलसा के साथ-साथ इस क्षेत्र के लोगों की खुशहाली के लिए काम करूं | उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे कितना जनाधार दिया है यह तो मुझे नहीं मालूम लेकिन जब भी मैं जब भी जनसंपर्क अभियान में गया बुजुर्गों का आशीर्वाद सभी का प्यार और भरपूर सहयोग मिला जिसे मैं भुला नहीं सकता | उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल का स्वागत करता हूं |
जनादेश जिसके भी पक्ष में हो वह एक नए बिहार की परिकल्पना के साथ कार्य करें ताकि यहां की जनता खुशहाल हो सके | उनका मानना है कि वर्तमान परिवेश में बिहार में सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है जिसके कारण यहां के हजारों लोग पलायन कर जाते हैं | अगर हमें उन्नत बिहार बनाना है तो सबसे पहले पलायन को रोकना होगा | किसानों की खुशहाली के लिए सोचना होगा और सबसे बड़ी चीज है कि शिक्षा अगर हम बेहतर शिक्षा देंगे तभी हमारा कल का भविष्य सुरक्षित होगा |
मैंने हिलसा को पर्यटन क्षेत्र की श्रेणी में लाकर यहां पर्यटन को बढ़ावा देने का वायदा किया था ताकि इससे रोजगार का सृजन हो सके। रोजगार के दूसरे अवसर भी पैदा करने का काम करेंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क आदि हमारे प्रमुखता में थी । इसके अलावा मैंने हिलसा से गरीबी को खत्म करने का प्रयास भी करने का वायदा किया । हम हिलसा को नए वीजन और नई सोच के साथ चौतरफा विकास के पथ पर ले जाने की सोच को विकसित किया । उन्होंने यह भी कहा की जब तक हम जात पात भेद भाव की राजनीत से ऊपर उठकर काम नहीं करेंगे तब तक एक समृद्द बिहार की परिकल्प नहीं कर सकते |