दीपक विश्वकर्मा –9334153201 मतगणना केंद्र से प्रमाण पत्र लेने के बाद डॉक्टर जितेंद्र सीधे अपने आवास पहुंचे जहां लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया | साथ ही उनकी धर्मपत्नी ऋचा सिन्हा  ने उनकी आरती उतार कर विजय तिलक लगाया और अस्थावां की जनता के लिए  खुशहाली की  कामना की |  हम आपको बता दें इनका मुकाबला आरजेडी के अनिल महाराज से थी जिन्हें उन्होंने पराजित कर इस सीट पर फिर से कब्जा जमा लिया |

इस मौके पर विधायक डॉ जितेंद्र ने अपनी ओर से जतना के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की एक बार फिर बिहार की जनता ने नीतीश कुमार पर आस्था जताते हुए जनाधार दिया है उसके लिए मैं बिहार की जनता को नमन करता हूँ  | डॉ. जितेंद्र कुमार पांचवीं बार विधायक चुने गये हैं । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी अनिल महाराज को 11600 मतों से पराजित किया है। मतगणना के पहले राउंड से हीं अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में जदयू ने जो बढ़त हासिल की वह लगातार जारी रहा । हालांकि राउंडवार गिनती में उतार-चढ़ाव हुआ, लेकिन इनकी बढ़त बनी रही ।

जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जदयू के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह जीत विकास की जीत है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और अस्थावां में जो विकास का काम हुआ है उसी का नतीजा है कि अस्थावां की जनता ने उन्हें एक बार फिर से चुना है और व्यापक समर्थन दिया है। उन्होंने अस्थावां की जनता तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पहले भी अस्थावां के विकास के लिए समर्पित रहे हैं और एक बार फिर क्षेत्र की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया है।

ऐसे में वे भरोसा दिलाते है कि अस्थावां की जनता के भरोसे पर वे खरा उतरेंगे। हर जाति-वर्ग और धर्म के लोगों का ख्याल रखा जायेगा। उनका एकमात्र उद्देश्य नीतीश कुमार के नीति एवं सिद्धांतों पर चलना होगा और अस्थावां का विकास करना है। डॉ जितेंद्र के पांचवीं बार विधायक चुने जाने पर अस्थावां की जनता ने सीएम से इन्हे मंत्री बनाये जाने की मांग की है लोगो का कहना है की डॉ जितेंद्र एक प्रखर राजनीतिज्ञ के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं और इनके राजनीत का ज्ञान इनके पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद से मिली है जिन्होंने दो बार अस्थावां विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *