दीपक विश्वकर्मा (9334153201 ) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा बिहारशरीफ के अस्पताल चौक के समीप शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर नेताओं ने माल्यार्पण किया उसके बाद किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए कानून की कॉपी को जलाकर अपना विरोध जताया | बाद में सभी नेता धरने पर बैठ केंद्र की इस निति का पूरजोर विरोध किया | इस मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काला कानून लाने का काम किया है जो किसानों के दोस्त नहीं हो सकते यह सभी किसानों के दुश्मन हैं  | उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आवाम आज अन्नदाता के समर्थन में इस आंदोलन में अपना योगदान दे रही है | उन्होंने कहा कि किसानों की इस आंदोलन में हमारी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी तब तक समर्थन जताती रहेगी जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती | इस मौके  पर  उपाध्यक्ष सन्नी पटेल ,प्रवक्ता सुरज कुमार, विकास मेहता पप्पू कुशवाहा, महासचिव दीपक कुमार, संगीत पटेल संजीत यादव,सन्नी शर्मा,सौरभ कुमार, अंकित पटेल,शशित कुमार, लोकेश कुमार,नीतीश कुमार, पियुष पासवान, अमित कुमार, सौरभ यादव, पवन शर्मा, सतीस कुमार, रूपेश कुमार, चुन्नू   कुमार, दीपेन्द्र कुमार, इंद्रजीत कुशवाहा, सोनू कुमार राकेश कुमार, विकास कुमार राजेन्द्र प्रसाद समेत  छात्र जदयू नेता  शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *