दीपक विश्वकर्मा (9334153201 ) स्थानीय नाला रोड स्थित जीवन ज्योति ब्लड बैंक में रोटरी क्लब तथागत और इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | जिसका उद्घाटन एनसीसी 38 बटालियन के कमांडिग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल के द्वारा किया गया | इस पर मौके कर्नल बंसल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है | उन्होंने सभी लोगों को रक्तदान करने की अपील की | खासकर उन्होंने इस कार्य के लिए क्लब के सदस्यों को शुभकामनाएं दी | उन्होंने कहा की रक्तदान कर हम न सिर्फ अपने जरूरतमंद देशवासियों की मदद करते हैं बल्कि साथ में राष्ट्र सेवा का भी काम करते हैं | प्रत्येक देशवासियों को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत ब्लड बैंक मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रीति रंजना के द्वारा किया गया | जबकि इस अवसर पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक डॉ सुजीत कुमार ने ब्लड बैंक की खासियत के बारे में जानकारी दी |
उन्होंने कहा कि इस ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स बनाने की भी व्यवस्था है | इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर श्याम नारायण प्रसाद ने कहा कि 18 से 65 वर्ष के बीच के 45 kgवजन के सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं | रक्तदान के दौरान कोई पीड़ा नहीं होती है रक्तदान के पश्चात व्यक्ति सभी कार्य सामान्य रूप से कर सकता है और रक्तदान 3 महीने के अंतराल पर किया जा सकता है | रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है बल्कि रक्तदान करने से आत्मिक संतुष्टि होती है लोगों को बेझिझक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि दुर्घटना या विपत्ति के समय उनके रक्त का उपयोग जीवन बचाने के लिए किया जा सके। प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी ने बताया कि रोटरी क्लब तथागत का इस वर्ष का यह है पहला रक्तदान शिविर है | इस रक्तदान शिविर के आयोजन में डॉ अरविंद कुमार सिन्हा , डॉ सुनील कुमार ,डॉ दीनानाथ वर्मा ,डॉ चंदेश्वर प्रसाद ने अहम् भूमिका अदा की । इस अवसर पर रोटरी तथागत के अध्यक्ष अशोक कुमार ,सचिव जोसेफ़ टी टी ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रोट्रेक्ट क्लब,इनरव्हील क्लब,जीवन रक्षक एवं आलमगीर फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।अर्णव कुमार (चिकित्सक डॉ अरुण कुमार के सुपुत्र)एवं नालंदा कॉलेज के छात्र सज्जन कुशवाहा की रक्तदान करने के लिए सराहना की। इस अवसर पर इनरव्हील की अध्य्क्ष मंजुप्रकाश, सचिव रश्मि दास ,डॉ प्रीति रंजना,,रोटेरियन डॉ सुनीति सिन्हा, ,डॉ ममता कौशाम्बी,भावना वर्मा,रचना दिनेश,रूबी सिन्हा, डॉ अरुण कुमार,अरुण वर्मा,दिनेश कुमार,अमित कुमार परमेश्वर महतो, संजीव दास समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।इस मौके पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयोजक मुकेश कुमार सिन्हा ने भी अपनी सक्रिय भूमिका अदा की |