दीपक विश्वकर्मा (9334153201 ) डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन डॉ शीला रंजन का इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ का विजिट यादगार रहा । इस दौरान कारगिल चौक स्थित वाच टावर का न केवल उन्होंने निरीक्षण और उद्घाटन किया बल्कि साईं मंदिर में पौधारोपण और मुक्तिधाम इनरव्हील गार्डन का निरीक्षण किया । उसके उपरांत सोहडीह के ऐरावत पैलेस में इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ शीला रंजन का अभिनन्दन किया गया |

इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शीला रंजन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष शिवानी नंदिनी और सचिव सजना जोसेफ द्वारा क्लब के कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी गई | इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने वर्तमान परिवेश में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कचरा प्लास्टिक से ब्रिक्स बनाने की योजना पर क्लब की सदस्यों को प्रेरित किया |

इस कार्यक्रम में जहां क्लब के कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी गई बल्कि इस बार इनरव्हील क्लब द्वारा प्रकाशित सोवेनियर कई मायने में यादगार और काबिले तारीफ रहा । इस सोवेनियर में सदस्यों के लेखा लेख कविता के अलावे हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुकी इनरव्हील क्लब की पहली चेयरमैन डॉक्टर सरस्वती देवी और 90 के दशक में इनरव्हील क्लब की सदस्य रही नालंदा की पहली महिला एंकर व न्यूज़ टुडे के संपादक कल्पना शर्मा दोनों की तस्वीरों को पूरे पृष्ठ पर जगह देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अंतर्मन नामक इस सोवेनियर  का संपादन क्लब की सदस्य रश्मि रानी के द्वारा किया गया है | कार्यक्रम में डॉ शीला रंजन ने बिहारशरीफ इनरव्हील के कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए क्लब की प्रशंसा की, डॉ सुनीति सिन्हा ने वर्तमान अध्यक्ष शिवानी नंदनी के किये गए कार्यो के लिए धन्यवाद दिया !

डॉ रंजना ने एंकर की भूमिका अच्छे से निभाई, कार्यक्रम में क्लब की सचिव सजना जोसेफ, पूर्व अध्यक्ष मधु कंचन,उपाध्यक्ष मंजू प्रकाश,रश्मि दास, रूबी सिन्हा, रश्मि रानी,नीरज कुमारी,भावना वर्मा,सुधा गुप्ता,ममता कौशाम्बी,डॉ प्रीति रंजना, डॉ हेना श्यामम , अमिता रानी,अलका रस्तोगी,अंजू प्रकाश,किरण कुमारी,डॉ प्रेरणा,सुनीता रस्तौगी, सोनाली वर्मा,सविता कुमारी सुनीता राज के साथ रोटरी अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार के साथ विभिन्न क्लब के सदस्य उपस्थित थे !

रोटेरियन जोसफ टी टी के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया | जबकि कार्यकर्म को सफल बनाने में एस के बबलू ,संजीव कुमार ,रवि चंद ने सक्रीय योगदान दिया |  इस मौके पर डैफोडिल पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *