
दीपक विश्वकर्मा ,नालंदा जिले के राजगीर प्रखंड अंतर्गत नाहूब गांव के सूअर फार्म में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने अलर्ट जारी कर दिया है ।उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि लक्षण की सूचना के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज भोपाल की टीम द्वारा जांच की गई ।

जिसमें अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि कर दी गई है ।उन्होंने कहा कि इस फार्म के 1 किलोमीटर के दायरे में जो भी सूअर हैं उन पर विशेष नजर रखी जा रही है और 10 किलोमीटर के रेडियस में सर्विलेंस जोन बनाए गए हैं । जहां सभी सूअर की जांच की जाएगी। जिसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ,जिला स्तरीय पशुपालन पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को अलर्ट किया गया है ।और लगातार नजर बनाए रखने का करने का निर्देश दिया गया है । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिस सूअर की मौत होगी उसके स्वामी को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।