दीपक विश्वकर्मा ,,,नालंदा कॉलेज के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना का नालंदा जिला के नोडल अधिकारी के रूप मे चयनित किया गया है। भारत सरकार के पटना क्षेत्रीय निदेशालय के द्वारा जारी पत्र के अनुसार डॉ लाल का चयन जिले के छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए आयोजित कार्यक्रमों के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी करने हेतु किया गया है। जिला नोडल अधिकारी के रूप में डॉ लाल को जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र और विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है। जेएनयू से पीएचडी करने एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाने के बाद डॉ बिनीत दो साल पूर्व ही नालंदा कॉलेज में पदस्थापित हुए हैं। इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ बिनीत लाल ने कहा की एनएसएस अपने स्थापना काल से ही महाविद्यालयों में छात्रों के बीच लोकप्रिय रहा है जिसके सहारे युवा सामाजिक कार्यों में भागीदारी करके अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा की जिले के 8 कॉलेजों में अभी एनएसएस की इकाई काम कर रही है साथ ही साथ नेहरू युवा केंद्र भी सक्रिय रूप से भागीदारी कर रही है। अब आवश्यकता इस बात की है की इनके साथ तालमेल बिठाकर कॉलेजों के बाहर भी समाज के साथ जुड़कर कार्य किया जाए जिससे युवाओं के सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा दिया जा सके। उन्होंने कहा की उनकी प्राथमिकता होगी की अधिक कॉलेजों मे एनएसएस की इकाई को खोला जाए एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर आम लोगों को भी सामाजिक कार्यों के इस जन आंदोलन में भागीदार बनाया जाए। नालंदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस जो पूर्व में नोडल अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं, ने खुशी व्यक्त करते हुए डॉ लाल को बधाई दी एवं कहा की इससे कॉलेज का मान बढ़ा है और उन्हे पूर्ण विश्वास है की जिले में सामाजिक कार्यों को लेकर युवा अब अधिक सक्रिय होकर काम करेंगे। नालंदा कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी और सचिव डॉ रतनेश अमन ने डॉ लाल के चयन पर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की इनकी सक्रियता से निश्चित रूप से कॉलेज के साथ साथ जिला लाभांवित होगा।
डॉ बिनीत लाल पठन पाठन के साथ साथ अनेक समाजिक कार्यों मे अपनी सक्रिय भागीदारी करते रहे हैं जिसका सकारात्मक बदलाव भी देखा जा रहा है । पिछले महीने ही नालंदा कॉलेज के तीन छात्रों का चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ था एवं कॉलेज के छात्र अब राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रमों मे हिस्सा लेकर जिले का मान बढ़ा रहे हैं। हाल ही में पटना मे आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सेहत केंद्र के सर्वश्रेष्ठ नोडल अधिकारी का पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।