
दीपक विश्वकर्मा ,,रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा सोहसराय स्थित ऐरावत पैलेस में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ राजेन्द्र चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार (पैथो) एवं सचिव संजीव कुमार बबलू ने बताया कि क्लब जनहित में लगातार स्वास्थ्य कैम्प आयोजित कर रहा हैऔर कोरोना का बूस्टर डोज़ भी लगाना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के परियोजना निदेषक डॉ ललन कुमार ने बताया कि आज करीब 200 लोगो का टीकाकरण किया गया । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से हमे सचेत रहने की आवश्यकता है।इस अवसर पर पूर्व अध्य्क्ष एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने बताया कि आम लोगों ने जितना उत्साह पूर्वक पहला और दूसरा टीका लिया , वह उत्साह तीसरा टीका के लिए नही दिख रहा है जो कि कोरोना से जंग के लिए ठीक नही है । लोगों को और जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि कोरोना फिर से विकराल रूप धारण न कर ले। इस मौके पर रोटेरियन राजकुमार ,डॉ शशिभूषण कुमार,अर्चना कुमारी,सुधा राणा,जया रानी ,राकेश कुमार एवं रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष अंकित, रंजीत एवं तुषार उपस्थित थे!
