दीपक विश्वकर्मा

हमें यह जानकारी देते हुए हर्ष हो रहा है, कि राजधानी पटना में सारथी ट्रस्ट ने 15 जरूरतमंद छात्रों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा , NEET 2022 की तैयारी के लिए आर्थिक मदद के रूप में छात्रवृत्ति दिया था । 15 छात्रों में से, 13 (तेरह) छात्रों ने एमबीबीएस के लिए क्वालीफाई किया है और दो छात्रों ने बीडीएस के लिए क्वालीफाई किया है।काउंसलिंग के दौरान, 13 छात्रों को देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।2 छात्र को डेंटल कॉलेज में दाखिला मिलेगा।सारथी ट्रस्ट ,गोल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ,छात्रों को , पेशेवर मार्गदर्शन के साथ परीक्षा की तैयारी में मदद करने , और नीट प्रवेश परीक्षा में उनको सफल बनाने के लिए ,उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है।
सारथी ट्रस्ट की स्थापना जून 2020 में कोरोना काल के दौरान की गई थी जब लोग जीवन और मौत से जूझ रहे थे । उसी दौरान सारथी ट्रस्ट ने संकल्प लिया कि गरीब और ज़रूरतमंद बच्चो को डॉक्टर बनाने की पहल की जाए । फिर गोल के साथ मिलकर ,15 ऐसे गरीब छात्रों का चयन किया गया जो स्कॉलरशिप के हकदार थे। और नतीजा आप सबके सामने हैं ।सारथी ट्रस्ट के द्वारा ,इसके अलावा 40 गरीब लड़कियों को , जॉब ओरिएंटेड 6 महीने की कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है ।
सारथी लर्निंग सेंटर पटना में 5-14 साल के ,55 गरीब बच्चों के लिए आफ्टर स्कूल प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है जिसमे बच्चों को अंग्रेज़ी ,मैथ्स , विज्ञान , कंप्यूटर, पेंटिंग, पॉटरी सिखाया जाता है ।
इसके अलावा सारथी ट्रस्ट से जुड़े सभी बच्चों को हमने पिछले 2 साल में ज़रूरत की सामान जैसे कि कम्बल ,कपड़े , जैकेट , घर का राशन, जूता इत्यादि बहुत सारे सामान वितरित किया है ।भविष्य में, सारथी ट्रस्ट पूर्वी चंपारण में महिलाओं और युवाओं के लिये रोज़गार ,स्किल डेवलपमेंट और खेलकूद के कार्यक्रम चलाने की योजना बना रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *