
दीपक विश्वकर्मा, आयुष्मान भारत योजना में परफार्मिंग स्टेट ऑन फ्रॉड प्रिवेंशन एंड ऑडिट में बेस्ट परफॉर्मर का पुरस्कार झारखंड सरकार में स्वास्थ्य विभाग मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह और स्टेट जसास के कार्यकारी निदेशक डॉ भुनेश्वर प्रताप सिंह को मिला है ।दरअसल दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया है ।दरअसल झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत धोखाधड़ी पर सख्ती के साथ अंकुश लगाया गया है ।जिसके कारण यह अवार्ड प्रदान किए गए हैं ।

इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने के लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की है ।दरअसल अरुण कुमार सिंह जहानाबाद ,नालंदा , हजारीबाग और देवघर के डीसी रहे ।इसी के साथ साथ पर्यटन और खनन विभाग के सचिव का भी दायित्व उन्होंने बखूबी निभाया ।अगर हम कोविड-की बात करें तो कोविड- के रोकथाम के लिए इनके द्वारा सख्त कदम उठाए गए ।जिसके कारण झारखंड में कोरोना के प्रसार पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी मिली ।