
दीपक विश्वकर्मा, नालंदा जिले के इस्लामपुर स्थित प्रमोद एचपी गैस गोदाम परिसर में शहीद प्रमोद कुमार सिन्हा का 25 वां शहादत दिवस मनाई गई ।इस अवसर पर उनकी पत्नी रेखा सिन्हा के अलावे परिवार के कई सदस्य मौजूद थे ।

इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके भाई मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान 7 अक्टूबर 1996 को आतंकवादियों से मुठभेड़ में 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने के बाद उनके भाई शहीद हुए थे ।उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके भाई की पत्नी रेखा सिन्हा को प्रतीक चिन्ह भेज कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर पीयूष के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
