दीपक विश्वकर्मा ,,,कोसुक स्थित सनबीम सेंट्रल स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले श्रीमद भगवत कथा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली । शोभा यात्रा सनबीम स्कूल से निकलकर बाजे गाजे के साथ मघड़ा पहुंचा ।जहां जहां महिलाओं ने शीतला कुंड से कलश में जल भर कर पुनः कोसुक पहुंची। इस मौके पर आयोजक धीरज कुमार ने बताया कि 8 दिनों तक चलने वाले इस श्रीमद् भागवत कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे ।

उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का वाचन अयोध्या से पधारे आशीष कुमार बापू और साक्षी किशोरी के द्वारा किया जाएगा । कलश यात्रा में में नीरज कुमार, निरंजन कुमार ,ललन सिन्हा ,नितांत रंजन, सिंधु सौरभ, सतेंद्र कुमार, महेंद्र यादव, शोभा कुमारी सिंह, सुमित्रा देवी, निम्मी कुमारी ,सरोजनी देवी, शिवांगी कुमारी ,अंजली कुमारी समेत आसपास के गांव के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया ।
