दीपक विश्वकर्मा,, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर हरदेव भवन में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन नालंदा के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर एवं वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जबकि आगत अतिथियों का स्वागत जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने किया । इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े कई पत्रकारों ने अपने अपने विचारों को रखा । मीडिया कर्मियों के संबोधन के बाद जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने पत्रकारों को सुझाव देते हुए कहा की जिससे आम जनों को बड़ा नुकसान हो रहा हो तो उस पर कार्रवाई करें ।
निजी स्वार्थ के लिए कार्रवाई नहीं करें उसे नजरअंदाज करें । सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता करें ताकि स्वास्थ्य समाज का निर्माण हो सके । इस अवसर पर फारुख नदीम ,सुजीत कुमार वर्मा ,महफूज आलम ,रंजीत सिंह ,रवि रंजन ,राज कुमार मिश्रा ,इंजीनियर राज ,रजनीकांत के अलावे मुझे भी बोलने का मौका मिला ।