दीपक विश्वकर्मा …बिहार शरीफ के चौखंडी पर स्थित बाल कल्याण विद्या कुंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पीसी रमण ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब बच्चे खुलकर होली खेल रहे हैं ।उन्होंने बच्चों को हर्बल रंग प्रयोग करने की सलाह दी ।साथ ही साथ उन्होंने हिदायत दी कि जो लोग अबीर गुलाल न लेना चाहे उन्हें जबरन अबीर गुलाल न लगाएं। उन्होंने इस त्यौहार को आपसी भाईचारा और सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की।