दीपक विश्वकर्मा नालंदा,, पुलिस अकैडमी राजगीर में पासिंग आउट परेड शामिल होने के बाद अपने गांव राहुई के सामाबाद लौटी खुशबू का गांव वालों ने अबीर गुलाल लगाकर फूल मालाओं से स्वागत किया ।
दरअसल खुशबू प्रदीप प्रसाद की पुत्री है। यह 2019 बैच की सब इंस्पेक्टर बनी है। वर्दी में खुशबू को देख परिवार वालों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव वालों ने अबीर गुलाल और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अविनाश प्रसाद सिंह उर्फ अविनाश मुखिया ने कहा कि साधारण परिवार में रहते हुए भी खुशबू ने जो मुकाम हासिल किया है वह काबिले तारीफ है ,उन बच्चों के लिए प्रेरणा है जो जीवन में कुछ करने की तमन्ना रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे उच्च पढ़ाई के लिए महानगरों का रुख करते हैं ।
मगर इस बच्ची ने यह साबित कर दिखाया कि गांव में रहते हुए भी इसने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने युवाओं से अपने लक्ष्य का निर्धारण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बगैर लक्ष्य के बुलंदियों को प्राप्त नहीं किया जा सकता। इस मोबाइल युग में अधिकांश बच्चे दूसरी दुनिया में खो जाते हैं। मगर मैं उन मेधावी बच्चों से अपील करता हूं की पढ़ाई के समय केवल पढ़ाई पर ध्यान दें ताकि उनके माता-पिता की जो उम्मीद है उनसे जुड़ी है वह उम्मीद पूरा हो सके।